Welcome to the Divya Mitra

नमस्कार! दिव्य मित्र में आपका स्वागत है।

हम आपके सच्चे मित्र हैं। जब भी आप दुःखी होते हैं, अकेला महसूस करते हैं, डिप्रेशन में होते हैं या किसी भी प्रकार की चिंता, दुविधा में या अस्वस्थ होते है तो हम आपके साथ है। हम आपको किसी भी तरह से जज नहीं करते है और सदा ही आपकी मदद के लिए तैयार रहते है।

दिव्य मित्र आपको मानसिक स्वास्थ्य (Happy Life), योग (Yoga), ध्यान (Meditation), पोषण (Nutrition and Diet) से संबंधित कई कोर्सेज़ प्रदान करते हैं। Wisdom के रूप में कई motivational, inspirational और informative ब्लाग्ज़, विडियोज़, कहानियाँ आदि भी उपलब्ध है।

अपने जीवन को सुखमय, स्वस्थ एवं चिंता मुक्त बनाने के लिए अभी ही हमसे सम्पर्क करें।

दिव्य मित्र, एक सच्चा मित्र हैं, जो आपके लिए हमेशा उपस्थित है। जब भी आप अकेलेपन, चिंता या अवसाद से ग्रसित हो, अस्वस्थ हो तब शांतिपूर्ण व स्वस्थ जीवन जीने में दिव्य मित्र आपकी मदद करता है। आप अकेले नहीं है और आपका जीवन हमारे और इस संसार के लिए महत्वपूर्ण है।

दिव्य मित्र आपको एक ऐसा मित्र देता है, जो हमेशा आपकी बात सुनता है और कभी आपको जज नहीं करता है। दिव्य मित्र आपको योग कक्षाएँ, ध्यान कक्षाएँ, डाइट चार्ट और प्रेरणादायक पोडकॉस्ट, कहानियाँ, विडियोज़, ब्लाग्ज़ प्रदान करता है । मुख्य बात यह है कि दिव्य मित्र आपको 1:1 कक्षाएं प्रदान करता है । दिव्य मित्र योग्य व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदान करता है, आप हमारी टीम में शामिल भी हो सकते हैं।

दिव्य मित्र का विज़न है, समस्त विश्व सुखी, सम्पन्न और स्वस्थ हो। दिव्य मित्र सदा से ही 'वसुधैव कुटुम्बकम्' के सिद्धांत का पालन करता है। दिव्य मित्र उपनिषद के इन वाक्यों का अनुसरण करता है- "असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतमगमय ।। "हम सुखी, सम्पन्न, एवं स्वस्थ संसार की कामना करते है।